तेज रफ्तार की कहर बरातियों से भरी बोलेरों खड़ी ट्रक से टकराई 1 की मौत 4 घायल।

सोनभद्र – सोन प्रभात / अनिल अग्रहरि / आशीष गुप्ता

सलखन सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित विश्वकर्मा ढ़ाबा के समीप शनिवार सुबह 6:30 के लगभग बरातियों भरी बोलेरो खड़ी ट्रक से टकराने से घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसमें चार लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर गुरमा पुलिस चौकी पहुच कर शव को कब्जे में लेकर सभी घायलों एम्बुलेंस के द्वारा चिला चिकित्सालय भेज दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार महुआव कला से शुक्रवार को बरात मदाईन गयी हुई थी ।जो सभी विवाह सम्पन्न करा कर सभी बराती मदाईन से वापसी बरात शनिवार को महुआव कला आ रहा था कि इसी दौरान मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित एक ढाबे के समीप खड़ी ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई।

जिसमें सवार भोला तिवारी 24 वर्ष पुत्र जयनारायण तिवारी निवासी बारास्तना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और जिसमें अमरेश पाठक 42 वर्ष पुत्र भुनेश्वर पाठक निवासी बेलकप, प्रदीप मिश्रा 40 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी खोराडिह, सोनू दुबे 30वर्ष पुत्र अखिलेश दुबे निवासी महुआव कला, राकेश दुबे 30वर्ष पुत्र स्व सुरेन्द्र दुबे निवासी महुआव कला सभी घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।मौके पर गुरमा चौकी इंचार्ज सभी घायलो को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजवा दिए।
