मुख्य समाचार
थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा खनन से सन्बन्धित प्रकरण में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र । दिनांक 22.05.2022 को थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-15/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 3/58/72 व खान व खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम 1957 की धारा 4/21 तथा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3/4 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त सुनील सिंह यादव पुत्र रामजीत यादव उर्फ राम चीज निवासी ग्राम गहमर, उत्तर टोला, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर को ग्राम सलखन से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त
- सुनील सिंह यादव पुत्र रामजीत यादव उर्फ राम चीज निवासी ग्राम गहमर, उत्तर टोला, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- व0उ0नि0 संतोष कुुमार यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
- आरक्षी सर्वेश कुमार, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
- आरक्षी सूरज कुमार, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।