सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी की छात्रा का शौचालय के पास से दिनदहाड़े साइकिल चोरी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी के इंटरमीडिएट की छात्रा अंजन कुमारी उम्र 17 वर्ष पुत्री रामरति निवासी ग्राम नौडीहा थाना दुद्धी घटना दिनांक 20 मई 2022 शाम 5:18 मिनट पर अज्ञात युवक द्वारा सामुदायिक शौचालय का चाभी लेकर आने के नाम पर जबरन दुद्धी म्योरपुर रोड़ तिराहा स्थित शौचालय के पास से सरकार द्वारा प्रदत्त साइकिल को ले गया,सीधी साधी युवती कुछ भी ना कह सकी और इस प्रकार दिनदहाड़े दिन में साइकिल की ठगी की गई ।
जिसकी लिखित सूचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी को दी गई है जिस पर स्थानीय पुलिस सीसी फुटेज द्वारा उक्त शातिर युवक की पहचान कर रही है। युवती और युवती का भाई ने साइकिल चोर को पकडे जाने की गुहार लगाया हैं।
