सोनभद्र : घनघोर घटाओं के बीच मौसम ने ली करवट, आंधी तूफान के बीच बारिश झमाझम।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। घनघोर घटाओं के बीच मौसम ने अचानक करवट ली और एकाएक आंधी तूफान तीव्र वेग के साथ मानो सब कुछ उड़ा ले जाने पर आमादा हो के साथ आसमान में भादो मास जैसा घनघोर काली घटा के बीच पृथ्वी पर चारों ओर अंधेरा छा गया। एक तरफ तपती बेसुध गर्मी से जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली।

वही किसी अनहोनी को लेकर सांसत में गरीबों की पड़ी जान, बिजली की कड़कड़ाती चमक और गरज ने पृथ्वी का सीना चीरने को लेकर मानों आमादा दिखी।

पहाड़ी क्षेत्र में आसमानी बिजली से बचने का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अब तक कोई तकनीकी उपचार नहीं किया जा सका है जिससे ऐसे मौसम में जनधन की बड़ी हानि होती है। शासन प्राथमिकता में आकाशी बिजली तड़ित चालक यंत्र जनहित में लगाने की मांग लोगों ने किया है।
