gtag('config', 'UA-178504858-1'); कुदरी गांव में सफाई कर्मी द्वारा किया गया दवा का छिड़काव, प्रधान ने बांटे जरूरतमन्दों को राहत सामग्री। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कुदरी गांव में सफाई कर्मी द्वारा किया गया दवा का छिड़काव, प्रधान ने बांटे जरूरतमन्दों को राहत सामग्री।

लिलासी/सोनभद्र
रविकांत गुप्ता/ आशीष गुप्ता

म्योरपुर विकासखण्ड के ग्राम सभा कुदरी मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश जायसवाल ने जरूरतमन्दों को घर- घर जाकर राहत ब्लॉक के तहत प्राप्त राशन सामग्री उपलब्ध करायी। साथ ही रोजगार सेवक दिनेश चौधरी स्वयं घर-घर जाकर लोगो मे कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ- साथ राहत सामग्री का आवंटन किया।

इसके बावजूद गांव के सफाईकर्मी भी अपने काम मे चुस्त दिखे। सफाईकर्मी विनोद ने इंडेन गैस एजेंसी कुदरी के चारो तरफ दवा का छिड़काव किया साथ ही गांव के महत्वपूर्ण जगहों पर भी दवा का छिड़काव किया।

लॉकडाउन के इस विषम परिस्थिति में गांव स्तर पर ग्राम प्रधान, सफाईकर्मी और रोजगार सेवकों का आगे आना और गांव के लोगों की जरूरतों को समझते हुए जागरूकता फैलाना प्रेरणा देने वाला है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close