जंगल मे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी।

- सोननगर से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढमगंज थाना क्षेत्र से सटे सोननगर जोरुखाड़ के जंगल मे सोमवार के लगभग 3 बजे दिन में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं सूचना पाकर मौके पर पहुची विंढमगंज पुलिस प्रशासन ने ग्राम प्रधान ने शव को पहचान वहां के जनता के लोगों से कराएं तो पता चला कि मृतक शोभनाथ गोड़ उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी पिपरडीह दुद्धी सोनभद्र के रूप में शिनाख्त किया हैं। विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि जोरुखाड़ के सोननगर जंगल के पगडंडी रास्ते के किनारे शोभनाथ गोड़ का मृत शरीर मिला है।

परिजनों के मुताबिक जंगल के रास्ते पैदल ही किसी काम से मृतक। शोभनाथ तुमिया थाना कोन गए हुए थे जिनकी अज्ञात कारणों से मौत हुई,जोरूखाड ग्राम प्रधान के उपस्थिति में शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया हैं।