मुख्य समाचार
नवागत तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा ने संभाला पदभार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नवागत तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा ने आज पदभार ग्रहण किया।

इससे पूर्व जिला मुख्यालय रावटसगंज सदर पर कार्यरत थे,पूर्व तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव के स्थान पर पदभार ग्रहण आज किया। दुद्धी आगमन पर अधिवक्ता गण एवं जनप्रतिनिधियों नें पदभार ग्रहण करने की शुभकामना ज्ञापित किया।
