भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हेतु गायत्री परिवार की आवश्यक बैठक संपन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र के ग्राम खजुरी में दिनांक 25 मई 2022 को में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा अक्टूबर माह में कराने हेतु एक आवश्यक बैठक गायत्री परिवार की प्रेमचंद गुप्ता के आवास पर बुलाई हुई, ज्ञात कराना है की जुलाई माह से कक्षा पांच से बी.ए.तक के छात्र-छात्राओं को शांतिकुंज हरिद्वार से पुस्तक/ साहित्य मंगाकर विद्यालयों में दिया जाएगा।

जिसे पढ़ने पर विद्या रोपण, सर्वागीण विकास, मन मस्तीष्क का विकास और अच्छे संस्कार का प्रदुर्भाव होगा,इस क्षेत्र के लोगों को पाठ्यक्रम अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा बैठक में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक शिव कुमार सिंह जोन प्रभारी शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा व उप जोन प्रभारी डॉ राम नाथ प्रजापति कोषाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता एवं तहसील प्रभारी जगत नारायण यादव एवं महेश कुशवाहा प्यारे लाल पन्ना लाल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।