रेनूकूट मे कोयला उतारने के लिये मालगाड़ी पर चढ़ा युवक , बिजली के तार के सम्पर्क मे आने पर जाने क्या हुआ?

रेनूकूट – आशीष गुप्ता/ यू. गुप्ता – सोन प्रभात
दिनांक 27/05/22::को रेणुकूट रेलवे स्टेशन पुल के नीचे माल गाड़ी पर चढ़ कर एक युवक जिसका नाम संदीप कुमार उर्म लगभग 25वर्ष रहने वाला वार्ड नंबर 8दर्जी मार्केट का है।

कोयला उतारने के लिये माल गाड़ी पर चढ़ गया और बिजली के तार के सम्पर्क मे आते ही 99%(प्रतिशत) जल गया जिसकी सुचना नप अध्यक्ष श्रीमती निशा बबलू सिंह जी को दी गयी । उन्होंने तत्काल अपने टीम के सदस्यों को भेज पुरी मदद करने को कहा।

टीम निशा बबलू सिंह जी के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर संदीप को हिंडालको हॉस्पिटल मे प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया। जहाँ डाक्टरों से बात करने पर बताया की हालत बहुत नाजुक है इसे B. H. U. ट्रामा सेंटर रिफर करना पड़ेगा जिसपर टीम के सदस्यों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर वाराणसी के लिये रवाना किया।साथ मे एक और लड़के का तबीयत बहुत खराब था उसे भी नप की एम्बुलेंस दे कर वाराणसी के लिये रेफर किया गया। सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करते है कि दोनों लोग स्वस्थ हो कर अपने घर परिवार मै वापस आये।