दुद्धी – नगर में अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना पर फुटपाथ पर दुकान लगा रहे दुकानदार डर में।

- सड़क पर दुकान बनाकर कब्जा किए लोगों में दहशत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत क्षेत्र के सड़क किनारे गलियों में नाली के ऊपर और नाली के बाहर तथा पटरियों पर कब्जा कर फुटपाथ पर दुकान लगा रहे दुकानदारों में दुकान हटाए जाने को लेकर दुकानदार सहमे हुए हैं। वहीं सड़क किनारे दुकान और नाली नाली पर कब्जा कर मकान व दुकान बनाकर कब्जा किए लोगों में दहशत व्याप्त है। नगर पंचायत प्रशासन नगर में हो रहे लगातार अतिक्रमण और अतिक्रमण के खिलाफ शासन के फरमान के बाद नगर पंचायत प्रशासन मुनादी कराकर सभी अतिक्रमण कारी दुकानदारों को तथा कब्जा किए कब्जेदारो को तत्काल कब्जे हटाए जाने के लिए कहां गया है। कुछ जगह तो छिटपुट छोटे-छोटे सड़क किनारे लगे दुकानदार अपनी दुकानों का केवल छप्पर हटा रहे हैं और बाकी अतिक्रमण अभी बना है। नगर से लगातार मुख्य मार्ग की सड़कें सकरा होते जा रहे हैं। वही कुछ लोग सड़कों के किनारे नालियों पर मकान और दुकान बना लिया गया है। अभी तक लोग नगर में बुलडोजर चलने का इंतजार कर रहे हैं, सड़कों के किनारे से कुछ लोग सड़क से कुछ दूर सामानो को कर रहे हैं। प्रदेश शासन पूरे उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन पर तथा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर हटाए जाने का फरमान जारी किया है। उस फरमान से अतिक्रमण कारी सकते में आ गए हैं,वही सड़क के किनारे दुकान लगाकर सैकड़ों फुटपाथ के दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन शासन और नगर पंचायत के फरमान के बाद लोगों की चेहरे से हवाइयां उड़ गई हैं और उनको अपने परिवार का भरण पोषण का डर सताने लगा है। बता दें कि तहसील और स्टेट की भूमि पर बहुत सारे लोग कब्जाकर दुकान बना लिए हैं और दुकान को किराए के रूप में देखकर बड़ी रकम वसूल कर रहे हैं सूत्रों से बताया है कि सड़क किनारे तमाम दुकान बनाकर कुछ लोग दुकानों को बेचदिए हैं वहीं कुछ लोग दुकान बनाकर लंबी रकम लेकर दुकान को किराए पर देकर रुपया वसूल रहे हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि नगर के स्टेट की भूमि पर बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा कब्जा किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से हटा पर कब्जा मुक्त किए जाने की मांग किया है।