विंढमगंज – गमछे के सहारे महुआ के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
विंढमगंज। ग्राम पंचायत मेदनीखाड़ में शनिवार की सुबह रवि कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राजेश्वर राम घर से लगभग 50 मीटर दूर महुआ के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंचे थाने के एसआई सुनील कुमार ने शव को कब्जे में कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनीखाड़ निवासी राजेश्वर राम ने बताया कि मेरा पुत्र मृतक रवि कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष बीते कुछ माह से डीएक्सएन नेटवर्किंग कंपनी में काम करता था ।कंपनी में काम करने के दौरान अक्सर वह देर रात को आया करता था तथा कभी-कभी नहीं भी आया करता था। बार-बार उसे हमारे द्वारा मना किया गया कि तुम कंपनी में काम करना छोड़ दो और पढ़ाई पर ध्यान दो। इसी बात को लेकर बीती रात भी हमने अपने लड़के को डांटकर समझाया बुझाया कि तुम पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान दो ।तत्पश्चात रात्रि को भी खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए इसी बीच लगभग 3:00 और 4:00 के बीच वह घर से निकला होगा और घर से लगभग 50 मीटर दूर महुआ के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह उठने के बाद जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में थाने को सूचना के पश्चात मौके पर पहुंचे थाने के एसआई सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के पश्चात दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंत परीक्षण हेतु भेजा। एसआई सुनील कुमार ने कहा कि उसके पिता के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है उसका अवलोकन करके व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।