gtag('config', 'UA-178504858-1'); मौत के सौदागर बने निजी अस्पताल संचालक, स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना,गर्भवती महिला का इलाज के दौरान लापरवाही से हुई मौत। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मौत के सौदागर बने निजी अस्पताल संचालक, स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना,गर्भवती महिला का इलाज के दौरान लापरवाही से हुई मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम घिवही निवासी सोनी देवी पत्नी भोला गोंड घटना दिनांक 25 मई 2022 को प्रातः गर्भवती महिला को दुद्धी भारतीय स्टेट बैंक के निकट प्राइवेट विभा हॉस्पिटल में परिजन आनन-फानन में लेकर पहुंचे। मरीज के परिजन की माने तो जांच में 2.5 ग्राम ब्लड होने की स्थिति में अल्ट्रासाउंड आदि जांच के नाम पर पैसा लिया गया और मरीज से ₹11500 ब्लड चढ़ाए जाने के नाम पर लिया गया , जबकि प्राइवेट अस्पताल को ब्लड अधिकृत चिकित्सक के गैरमौजूदगी में नहीं चढ़ाया जा सकता और दुद्धी में ब्लड बैंक है बावजूद एनीमिया की शिकार महिला को आनन-फानन में दीपज्योति अस्पताल रावटसगंज एंबुलेंस द्वारा मोटी रकम की लालसा में एंबुलेंस द्वारा लेकर जाया गया।

दीपज्योति अस्पताल द्वारा महिला को उपचार के दौरान 1 यूनिट ब्लड चढ़ाई गई, और वहां भी पैसा मनमाना लिया गया और गर्भवती महिला को बच्चा हुआ,हालत बिगड़ता देख पुनः साईं हॉस्पिटल वाराणसी आदिवासी गरीब महिला को धन उगाही की लालसा में भेजा गया जहां पहुंचते ही एनीमिया के कारण हार्ड अटैक से महिला की मृत्यु हो गई । इस प्रकार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में मौत के सौदागर बनकर प्राइवेट चिकित्सक मानवता को शर्मसार कर रहे हैं,  जब कि स्थानीय स्तर पर उक्त मरीज को ब्लड बैंक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भेजा जाना चाहिए था जिससे दो-तीन यूनिट ब्लड मरीज को चढ़ाया जा सके। परंतु गरीब क्षेत्र का शोषण तो मानो गरीब परिवार में जन्म लेने से ही प्रारंभ हो जाता है, भगवान का दर्जा प्राप्त चिकित्सक खुलेआम पैसों के खातिर मनमाना करने पर आमादा है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के नाक के नीचे मनमाना कुकुरमुत्ता की तरह अस्पताल का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा है, चिकित्सक की डिग्री बोर्ड पर दिखाकर झोलाछाप अस्पताल का संचालन कर रहे है और सरकार की छवि धूमिल खुलेआम कर रहे हैं।  क्या यही जनता के लिए चुनी गई सरकार का दायित्व है ? इस प्रकार का खुलेआम खेल मौत का जमकर खेला जा रहा और सपनों का महल प्राइवेट संचालकों द्वारा तैयार किया जा रहा है। ऐसे गैर जिम्मेदार प्राइवेट संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जनहित में किया जाना अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close