दुद्धी तहसील सभागार में लेखपाल संघ के त्रैमासिक बैठक संपन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात /
दुद्धी सोनभद्र तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा आयोजित लेखपालों की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई, बदलते परिवेश में लेखपालों को कार्य में आ रही परेशानियों के संदर्भ में चर्चा करते हुए लेखपालों ने संगठन के समक्ष अपने विचारों को रखाl

कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा दुद्धी द्वारा किया गया, इस मौके पर विंध्याचल मंडल खंड मंत्री तेज प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कनौजिया, श्री राम, राघवेंद्र, अरुण कनौजिया,कुंदन कनौजिया अनिल मौर्या, दत्त वर्मा,प्रवीण,अनीता, वर्षा वर्मा, रिता, आदि दर्जनों लेखपाल मौके पर मौजूद रहे मंच का संचालन शाखा मंत्री मकबूल द्वारा किया गया l