दबंगों ने गरीब महिला के भूमि पर किया कब्जा महिला पर हमला।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- पीड़ित महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर।
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव के एक गरीब महिला के जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा जमा लिया है इतना ही नहीं पीड़ित महिला को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। महिला का इलाज भी चल रहा है। बताया जाता है कि भूखली देवी पत्नी हरिकेश कुमार यादव निवासी जोरूखाड़ गांव में भाकपा माले की जांच इकाई टीम गांव में पहुंचकर पीड़ित महिला से बातचीत कर स्थिति की जानकारी लिया। भाकपा माले के जिला सचिव बिगन राम गोंड ने बताया कि पीड़ित महिला के साथ गांव के दबंग लोगों ने जमीन पर कब्जा किया और मारपीट कर महिला को घायल किया। घटना के बाबत संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत की प्रार्थना पत्र दी गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही दबंग व्यक्ति के खिलाफ नहीं की गई जो चिंता का विषय है। घटना 5 जून की बताई गई है। भाकपा माले नेता ने आरोप लगाया कि पीड़ित महिला के खिलाफ ही पुलिस मुकदमा कायम करने के फिराक में है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस पीड़ित महिला के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई करती है तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है उल्टे पीड़ित महिला के खिलाफ कार्रवाई के फिराक में है जो कहीं से उचित नहीं है। भाकपा माले की जांच कमेटी में 3 सदस्य टीम रहे जिसमें बीग न राम गोंड रामनाथ भुइया राजमती देवी आदि लोग शामिल है।