दुद्धी : अमन की दुआ करते हुए 10 हज यात्री हज करने के लिए यहां से रवाना।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। नगर से लेकर पूरे देश के लिए सभी लोगों के अमन चैन की दुआ करते हुए 10 हज यात्री यहां से मक्का मदीना हज करने के लिए रवाना हुए। नगर के तमाम लोगों ने सभी हज यात्रियों को गले मिलकर उनकी दुआएं ली और सभी हज यात्री लोगों को फूलों की माला पहनाकर यहां से रवाना किया।

सभी हज यात्री यहां से चोपन त्रिवेणी एक्सप्रेस से लखनऊ पहुंचेंगे वहां से अपने गंतव्य की ओर जाने की तैयारी करेंगे। सैयद फैजुल्ला रोशन आरा मोहम्मद मैनुद्दीन जरीना खातून मोहम्मद अशफाक अहमद फरजंद अली सगीरा बेगम अंजुम आरा मोहम्मद आरिफ मोहम्मद कर्म उद्दीन शहीद 10 हज यात्री यहां से हज करने के लिए रवाना हो गए हैं।

यहां से हज करने के लिए रवाना हुए सभी हज यात्रियों को मौलाना मुफ्ती महमूद साहब मौलाना नजरुल कादरी कारी मोहम्मद उस्मान हाफिज सईद अनवर हाजी निजामुद्दीन मेराज अहमद मोहम्मद रिजवान उद्दीन कली मुंउल्लाह खान शाहिद भाई राजा भाई मोहसिन रजा कादिर अहमद आदि लोगों ने सभी हज यात्रियों को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए यहां से रुखसत किया।
