मुख्य समाचार
स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पिपरी थाना के समीप खड़ी ट्रक के पीछे मारी जोरदार टक्कर।

रेनुकूट – सोनभद्र ( यू.गुप्ता/ आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
बीते 9 जून को रिहंद डैम घूम के आ रहे हैं स्कॉर्पियो गाड़ी से अनियंत्रित होते हुए पिपरी थाना के समीप खड़ी ट्रक के पीछे टक्कर जोरदार मारी।
जिसमें एक युवक जिसका नाम अमरजीत उम्र 29 साल गंभीर रूप से घायल हो गये।

जिसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती निशा बबलू सिंह जी को दी गई उन्होंने तत्काल अपनी टीम निशा बबलू सिंह जी के सदस्य गणों को हॉस्पिटल में भेज कर हर संभव मदद करने का आदेश दिया।

मौके पर टीम के सदस्य गण पहुंचकर डॉक्टरों से बात किया तो डॉक्टरों का कहना था कि बहुत ही क्रिटिकल केस है इन्हे तत्काल ट्रामा सेंटर रिफर करना पड़ेगा डॉक्टरों से बात कर एंबुलेंस की व्यवस्था कर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया।