मुख्य समाचार
रोडवेज बस का टायर फटा एक युवक के पैर में आई गंभीर चोट।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला, सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होने के कारण एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार रोडवेज रेनुकूट से अहरौरा जा रही थी कि जैसे ही डाला चढ़ाई स्थित पेट्रोल पंप के समीप एकाएक रोडवेज बस का टायर फट गया। जिसके कारण रोडवेज बस अनियंत्रित होकर लहराने लगी, जिसके कारण विनोद कनोजिया पुत्र राम जी निवासी बिखमपुर चकिया को पैर गम्भीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से डॉयल 108 न0 एम्बुलेंस द्वारा चोपन सीएचसी भेज दिया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए घायल को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
