gtag('config', 'UA-178504858-1'); भाजपा सरकार में शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के द्वार खुले। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

भाजपा सरकार में शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार के द्वार खुले।

  • क्षेत्र की विकास की गति होगी तेज आप जनता की समस्याओं का होगा निदान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी केंद्र व राज्य की सरकारें मिलकर प्रदेश के हर क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प है।  सरकार क्षेत्र की आदिवासी गरीब से लेकर आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के मंत्री शहर से गांव तक भ्रमण कर जनता की समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्या को तत्काल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं अगर इसमें कहीं भी अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्या हल नहीं हो रही हैं तो ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।

उक्त बातें शुक्रवार की देर शाम रविंद्र जायसवाल आवास स्थित इशिता कैंपस परिसर में आम लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के मंत्रियों को आम जनता के द्वार भेज कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए भेजा है ऐसे में शहर से लेकर गांव तक आम जनता से मिलकर उनकी समस्या समाधान हो रही है या नहीं इस बाबत की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आम जनता की समस्या त्वरित निदान के लिए सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं क्षेत्र में विकास के कार्य को तेजी से करने और उसे समय से पूरा करने के भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्या समाधान ना होने पर ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करते होंगे सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। आगे कहा कि हर व्यक्ति को सरकार की नौकरी मिलना संभव नहीं है ऐसे में शिक्षित बेरोजगार युवक के अलावा अन्य बेरोजगार लोगों के हाथों को काम देकर बेरोजगार युवकों को रोजगार देकर उन्हें और लोगों को रोजगार देने लायक बनाया जाएगा जिसे अपने के अलावा अन्य लोगों को भी लोग रोजगार मुहैया करा सकेंगे ऐसे योजना सरकार बना लिया है शीघ्र ही इस पर काम शुरू होगा।

वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उद्योग राकेश सचान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कर बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार योजना देकर उन्हें रोजगार से जोड़कर स्वयं बनाना चाह रही है इसके लिए सरकार ने ऋण देकर बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़कर उन्हें रोजगार देने योग बनाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि सरकार 18 से 40 वर्ष के भीतर के शिक्षित बेरोजगार व अन्य बेरोजगार युवकों को लिए सरकार रोजगार के लिए 50 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक ऋण देने का फैसला किया है,  इसके लिए कैबिनेट के मीटिंग कर सरकार को प्रस्ताव भेजे गए शीघ्र ही इस पर अमल होगा और युवकों को ऋण मिलेगा जिससे वह रोजगार अपना खोल कर दूसरों को भी रोजगार देने का कार्य करेंगे उन्हें रोजगार देने लायक बनाया जाएगा ऐसी सरकार की मंशा है।  ऋण की समस्या पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों से बात चल रहा है ताकि लोन लेने में युवकों को किसी प्रकार की समस्या आड़े हाथ ना आवे सरकार ने ऐसी योजना तैयार किया है कि बेरोजगार युवक फाइव स्टार होटल लोन पर खोल सकते हैं उसमें सरकार के द्वारा सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है जिसका लाभ बेरोजगार युवकों को ऋण के माध्यम से मिलेगा।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला महामंत्री दिनेश अग्रहरी ने प्रदेश सरकार के तीनों मंत्रियों से दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग मंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखा।  उन्होंने तीनों प्रदेश के मंत्री गण से कहा कि यहां की तहसील से प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है अगर 2 साल का मिलने वाला राजस्व जिला यहां बनाए जाने में खर्च किया जाए तो यहां जिला इसी खर्च से बन जाएगा। इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान स्टांप मंत्री रविंद्र जयसवाल राजस्व मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि सहित तीन सरकार के मंत्री शुक्रवार की देर शाम दुद्धी स्थिति लोक निर्माण विभाग डाक बंगले पर पहुंचे।  वहां पर आम जनता से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्र में विकास की गति के बारे में भी क्षेत्र की आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से जानकारी लिया सभी को भरोसा मंत्रियों ने दिया कि क्षेत्र में विकास की गति तेज की जाएगीl तीनों मंत्री के साथ सांसद पकौड़ी लाल कोल विधायक रामदुलार गोंड भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे रविंद्र जायसवाल दिनेश अग्रहरी विनोद जयसवाल पंकज जायसवाल राजू जयसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह भाजपा के जिला महामंत्री दिलीप पांडे सूर्यदेव सेठ संतोष जायसवाल इनरव्हील क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट राखी जयसवाल इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट तारा माधवी पूर्व प्रेजिडेंट ने मंत्री गण को माल्यार्पण व बुके देकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।  तीनों मंत्रियों द्वारा रविंद्र जायसवाल के आवास पर जलपान के बाद भोजन ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close