आमने सामने दो बाइक की टक्कर में दो घायल।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में आज शनिवार को दो बाइक आमने सामने से भिड़ गए जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर दो-दो लोग आ जा रहे थे कि गुरमुरा जयगुरुदेव आश्रम के आगे तिवराइन होटल के पास एकाएक दो बाइक आमने सामने से भिड़ गए जिसमें एक बाइक सवार विशाल गोड़ पुत्र रविशंकर गोड़ घायल हो गया। और दूसरा बाइक सवार अज्ञात भी घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक जब आपस मे भिड़े तो जो दूसरा गम्भीर घायल बाइक सवार व उसका साथी दोनों ही डाला के तरफ जा रही ऑटो पर बैठ कर चले गए। स्थानीय लोगों द्वारा डॉयल 108 न0 एम्बुलेंस से घायल विशाल को चोपन सीएचसी भेज दिया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।