gtag('config', 'UA-178504858-1'); हर मुनाफ़ा इसके बाद है,देख के देखो! जिन्दगी भी जाई दाद है देख कर देखो- जन्मदिन की शुभकामनाएं। - सोन प्रभात लाइव
आस-पासमुख्य समाचार

हर मुनाफ़ा इसके बाद है,देख के देखो! जिन्दगी भी जाई दाद है देख कर देखो- जन्मदिन की शुभकामनाएं।

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’ 

विन्ध्यनगर, वैढन– सिंगरौली ⁄सोनप्रभात

हर मुनाफ़ा इसके बाद है,देख के देखो!!
जिन्दगी भी जाई दाद है देख कर देखो!!
उपर्युक्त पंक्तियाँ सार्थक हो उठती है जब बात होती है जनपद सिंगरौली के व्यवसाई ,समाजसेवी ,कर्मठ,लोक प्रिय,अनेक सामाजिक संगठनो का उत्तर दायित्व सम्भाल रहे बासठ वर्षीय राजा राम केशरी की।

एक छोटा सा अभियान इस आपात बेला मे ऐसा अभियान बन गया जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा न केवल यहाँ के प्रशासन बल्कि जन प्रतिनिधियों,अनेको समाजिक संगठनो तथा आम रहवासियों ने दिल खोल कर की। ट्रामा सेंटर मेँ प्रथम लॉक डाउन से प्रारम्भ भोजन अभियान ने अब 100 दिन पूर्ण कर लिये है, काबिले गौर बात यह है कि लगातार दोनो समय जरूरत मंदों को भोजन ,राशन,एवं सुरक्षा किट देकर अनवरत यह कार्य चलता रहा । यही नहीं आपके सहयोगियो व सदस्यों द्वारा जन्म दिवस एवं अन्य मांगलिक अवसरों पर ट्रामा सेंटर मेँ असहाय व जरूरत मंदों को भोजन उप्लब्ध कराया गया।

जनपद सिंगरौली व बैढ़न में 100 दिन पूरे होने पर आपको व समस्त टीम को समारोह आयोजित कर अनेक संगठनो द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम मेँ शुक्रवार को सत्या इंटर नेशनल होटल मे अनेक संस्थाओं द्वारा आपको श्री फल व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही संयुक्त व्यापार मंडल,वैश्य महा सम्मेलन,पतंजलि योग पीठ,तथा केशर वानी धर्म शाला ट्रस्ट,रेडक्रॉस ,युवा टीम,तथा जनपद के साभ्रांत जनों राज मोहन श्रीवास्तव,एस डी सिंह,गोविंद पांडेय,डॉ डी के मिश्रा, तारा चंद कारीवाल,राम सुमिरन गुप्ता,सजन अग्रवाल,अभिलाष जैन,संजीव अग्रवाल,मिथिलेश मिश्रा,एस डी गर्ग,एवं आशीष शुक्ला ने सम्मान कर उत्साह बर्धंन किया।

आज केशरी जी के जीवन के बासठ बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे ट्रामा सेंटर अस्पताल में वृक्षा रोपण का कार्य क्रम आयोजित है।


हमारा सोन प्रभात न्यूज आपको जन्म दिवस की शुभ कामनाओं के साथ उज्ज्वल व स्वस्थ भविष्य की कामना करता है।

Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close