केन्द्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सी०एच०सी दुद्धी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टाफ नर्सों को किया सम्मानित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी। भारतीय जनता पार्टी दुद्धी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने पर दुद्धी सी०एस०सी केंद्र पर स्टाफ नर्सों को अंगवस्त्र व अमृत महोत्सव के पुस्तक देकर सम्मानित किया।

इस दौरान मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल ने बतलाया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा “सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित भाजपा सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर शीर्ष नेतृत्व के द्वारा पूरे प्रदेश में “सेवा समर्पण संवाद” पखवारा 1 जून से 14 जून तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं ने वेक्सिनेशन में लगी नर्स स्टाफों को सम्मानित किया गया है।

इस दौरान भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कुमार कुन्दन, सोशल मीडिया मण्डल संयोजक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल मीडिया प्रभारी रवि सिंह मौजूद रहे।