8 वर्षीय नाबालिग बालिका के दुष्कर्म मामले में पुलिस छान बीन में जुटी।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला( सोनभद्र ) चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत कैम्हापान-पनारी निवासी 8 वर्षीय बालिका संग उसी गाँव के एक पड़ोसी द्वारा दुराचार किये जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के सम्बंध में चोपन थाने से मिली जानकारी के अनुसार कैम्हापान-पनारी निवासी एक ब्यक्ति ने चोपन थाने में दिये तहरीर में बताया है कि उसकी 8 वर्षीय बेटी रविवार की साम खेलने गई थी।उसी समय उसका पड़ोसी खेल रही लड़की के पास पहुँच कर उसे एक कुआँ के पास लेकर दुराचार की घटना को अंजाम दिया और लड़की को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे घर में कोई पुछे तो कहना कि कुत्ता ने काट लिया है।उसने बताया कि जब सोमवार को वह अपनी लड़की को लेकर डाक्टर के पास गया तो डाक्टर ने उससे कहा कि यह कुत्ता का काटा हुआ मामला नहीं है।पहले जाकर एफआईआर कराओ उसके बाद ही लड़की का उपचार होगा।जिसके बाद वह चोपन थाने पहुँच कर नामजद तहरीर दिया।मामले को गंभीरता से लेते हुए चोपन पुलिस ने देवसाह निवासी कैम्हापान पनारी के विरूद्ध 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।