सोनभद्र – गैंगस्टर एक्ट के अपराधी की 8 करोड़ से ज्यादा की संपति कुर्क की गई।

सोनभद्र / वेदव्यास सिंह मौर्य – सोन प्रभात
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में पुलिस द्वारा माफिया एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय घोरावल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय घोरावल के संयुक्त नेतृत्व मे ग्राम विषहार थाना करमा सोनभद्र में अभियुक्त निहाल बिंद S/O रामधनी बिंद निवासी ग्राम विषहार थाना करमा सोनभद्र को मुकदमा अपराध संख्या 42 /2022 ,गैंगस्टर एक्ट 14 (1)के अंतर्गत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के आदेशानुसार संपत्ति जब्तीकरण 8 करोड़ 6 लाख 76000 की गई।

कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी सम्पत्ति जिसमें 13 दुकानें, खेत व मकान हैं जिनकी कुल अनुमानित कीमत 08 करोड़ 06 लाख 76,000 रुपये है को जब्त किया गया है ।

जिसमें 13 दुकान , मकान तथा भूमि सम्मिलित है , जब्तीकरण /कुर्क की कार्यवाही की गई।

अपराधिक इतिहास का विवरण-
1- मु0अ0सं0- 42/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
2- मु0अ0सं0-145/2021 धारा- 302, 34, 120(बी) भादवि थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।