झोला छाप चिकित्सक के उपचार के दौरान मरीज की मौत,हंगामा।

- झोलाछाप के दुकान पर शव रख परिजनों ने किया हंगामा।
- म्योरपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले जांच में जुटे।
म्योरपुर/पंकज सिंह – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर कस्बे मे स्थित एक नीमहकीम के उपचार से मरीज की मौत होने से परिजनो ने उक्त क्लीनिक पर शव रख हंगामा मचाते हुए कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पडरी गांव के कमरी डाँड़ के टोले के गोरखनाथ पुत्र राम औतार 48 वर्ष को उल्टी दस्त की शिकायत थी, परिजन खेल मैदान के ठीक सामने एक झोलाछाप के यहाँ ले आये जहां उपचार के बाद वापस ले जाते समय रास्ते मे ही मरीज की मौत हो गयी। मृत व्यक्ति को वापस ला परिजन दुकान के सामने शव रख हंगामा करने लगें, भीड़ देख भयभीत चिकित्सक फ़रार हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार त्रिपाठी हंगामा कर रहे लोगो को शांत कराया घटना शाम 6 बजे की बताई गई।मृतक के बेटे परसुराम ने बताया आज 11 बजे पिता जी को अचानक उल्टी दस्त होने लगा जिसे हम लोग म्योरपुर ला एक चिकित्सक के यहां दवा इलाज कराने लगे दवा करा कर घर जा रहे थे कि रास्ते पुनः तवियत बिगड़ गयी जब तक हम लोग कुछ कर पाते पिता जी की गाड़ी में ही मौत हो गयी।

सरकारी अस्पताल में दवा न कराने के सवाल पर बताया कि तीन दिन पहले मेरी भाभी का सरकारी अस्पताल में गलत दवा देने से गर्भपात हो गया था, इसी कारण हम उक्त चिकित्सक के यहां दवा कराने आये थे।इस मामले में म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के बेटे के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।