Sonbhadra News: पीकअप पलटनें से एक की मौत दर्जनों लोग घायल.

Sonbhadra News सोनभद्र-सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सिरसी के पास पेड़ से टकराने पीक अप पलट गई जिससे एवं युवक की मौत हो गई एवं दर्जनों लोग घायल हो गए।
बतादें कि मांची थाना क्षेत्र के पनौरा से पीक अप नं, यूपी 64एच 7699सवारियों को लेकर रामगढ़ जा रही थी कि सिरसी गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई।जिसमें सुखदेव पुत्र जीत्तन पत्थर कुंआ थाना मांची की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। एक दर्जन से अधिक लोगों को गम्भीर चोटें हैं जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार सुखदेव 50 वर्ष निवासी पत्थर कुआं की मौत हो गई और दीपक दीपक 17 वर्ष इंद्रावती 40 वर्ष निवासी पत्थर कुआं किरण 45 वर्ष निवासी कजियारी रूपवती 50 वर्ष सोमा हिरन देवी 50 वर्ष सोहदाग असुलेख 22 सोहदाग सीता 40 वर्ष नगवा सिमली 40 वर्ष सोहदाग चंद्रावती 50 वर्ष पत्थर कुआं यसोदा 50 वर्ष पत्थर कुआं गीता 30 वर्ष कजियारी राजमती 40 वर्ष रघुनाथपुर लक्ष्मी ना 45 वर्ष नगवा गुलाबी 60 वर्ष सुअरसोत दुबिन 22 वर्ष कजियारी सहित अन्य घायल हो गए सुचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।