सोनभद्र : युवक पर चाकू से हमला करने के प्रकरण में अभियुक्त को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता – यू. गुप्ता
सोनभद्र । पिपरी , दिनांक-13.06.2022 को 06.30 बजे थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत नबीहुल हसन उर्फ नवाब पुत्र स्व0 बजीहुल हसन उर्फ निसार, निवासी डी-207 वार्ड नं0-05, तुर्रा,थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, द्वारा अजय पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय, निवासी न्यू मार्कट तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र को चाकू से मारकर घायल कर दिया गया । जिसके सम्बन्ध में पिपरी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 75/2022 धारा 324, 452, 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा घटित घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना पिपरी को विशेष निर्देश दिये गये थे । आज दिनांक-14.06.2022 को उपरोक्त पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित थाना पिपरी पुलिस द्वारा रिहन्द डैम के पास पुल के बगल स्थित पहाड़ी के पास से अभियुक्त नबीहुल हसन उर्फ नवाब उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताये गये निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा डोंगिया नाला के पास झाड़ी से आलाकत्ल चाकू बरामद कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 76/2022 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- नबीहुल हसन उर्फ नवाब पुत्र स्व0 बजीहुल हसन उर्फ निसार, निवासी डी-207 वार्ड नं0-05, तुर्रा,थाना पिपरी ,जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी –
1- घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल चाकू ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उ0नि0 महेन्द्र यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
2- का0 रामधनी यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
3- का0 अभिषेक तिवारी, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
4- का0 अखिलेश वर्मा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।