दुद्धी : प्रथम प्रादेशिक महिला फुटबाल मैच में बलिया विजेता, उपविजेता रहा प्रयागराज।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता/ सोन प्रभात
दुद्धी/ स्थानीय खेल मैदान पर तीन दिवसीय प्रथम प्रादेशिक महिला फुटबाल मैच का फाइनल मुकाबला बलिया व प्रयाग राज के बीच खेला गयाl जिसमें बलिया की टीम ने तीन गोल मारा। वही प्रयागराज की टीम ने पूरे खेल में एक ही गोल मार सका। बलिया की टीम ने इस मैच को दो गोल से जीत लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम दुलार गौड़ व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बृजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व व्यक्तिगत पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।संबोधन में विधायक ने कहा कि भाजपा नारी सशक्तिकरण को लेकर सशक्त है दुद्धी के लिए गौरव की बात है कि महिला फुटबाल का पहली बार आयोजन हुआ क्षेत्र की युवतियां व महिलाएं खेल के प्रति अवश्य जागरूक होंगी। विधायक ने दोनों टीमों के महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी उन्होंने कहा कि खेल मैं यह महिला खिलाड़ियों ने साबित किया कि फुटबॉल खेल में केवल पुरुष ही नहीं खेल सकते बल्कि महिलाएं भी उसी दमखम के साथ फुटबॉल मैदान पर खेल हो खेल सकते हैं।

विधायक ने कहा खेल मैदान पर स्ट्रीट लाइट लगवा कर खेल मैदान को और भी सुंदर बनाया जाएगा।आयोजक समिति के अध्यक्ष डॉक्टर विनय कुमार, कमलेश मोहन, दिलीप पांडेय, प्रभु सिंह ,राफे खान, मीरा सिंह, वंदना कुशवाहा , वरिष्ठ समाजसेवी कवि डा० लखन राम जंगली, सोन प्रभात संपादक आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव जितेन्द्र चंद्रवंशी ने किया।
