gtag('config', 'UA-178504858-1'); अंधविश्वास:- कोरोना माई की पूजा सोमवार,शुक्रवार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अंधविश्वास:- कोरोना माई की पूजा सोमवार,शुक्रवार।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य

इसे अंधविश्वास न कहें तो और क्या कहें।एक तरफ विश्व के अनेक देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं बिहार से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, कि कोरोना माई की पूजा सोमवार व शुक्रवार करनें से महामारी का प्रकोप कम हो जाएगा।

वीडियो में एक औरत बता रही है, कि कुछ औरतें घास काट रही हैं वहीं एक गाय चर रही है।देखते देखते गाय औरत का रूप धारण कर लेती है जिसे देखकर औरतें भागने लगती हैं।वह औरत सबको बुलाकर कहती है, कि मैं कोरोना माई हूं।इस समय नाराज हूं।जो सोमवार व शुक्रवार को नौ लड्डू, नौ लौंग, नौ गुड़हल का फूल एक गड्ढा एक फीट खोदकर नौ जगह सिंदूर का टीका लगाकर उसी के उपर उपरोक्त सामाग्री रखकर गड्ढे को ढककर उपर धूप अगरबत्ती जलाकर पूजा करने से मेरा प्रकोप कम हो जाएगा।

इसी वीडियो के वायरल होने पर नगवां विकास खण्ड के दर्जनों गांवों में महिलाएं पूजा करने में जूट गई हैं।इसे अंधविश्वास नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे।एक तो पहाड़ी इलाका जहां अंध विश्वास पहले से ही पांव पसार रखा है।उसी मे कोरोना माई, सोनें पर सुहागा।बिल्कुल भ्रम है, ऐसा कुछ भी नहीं है, कि पूजा करने से कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी। सोशल डिस्टेंसिग का पालन किजिए।अफवाह से बचें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close