म्योरपुर – मेरी प्लास्टिक ,मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम को,आंदोलन के रूप में ग्रहण करे।

म्योरपुर / पंकज सिंह – आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
- समाज कल्याण राज्य मंत्री ने किया प्लास्टिक कचरे को एकत्र करने का आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक कचरे को एकत्र करने की मुहिम को जन जन तक पहुचाने के क्रम में गुरुवार को म्योरपुर पंचायत भवन परिसर में
मेरी प्लास्टिक ,मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोंड़ व विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ ने किया।

सबसे पहले अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र तथा मोमेंटो भेंट ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल ने किया। अपने सम्बोधन में दुद्धी विधायक श्री गोड़ ने कहा कि जन आंदोलन से ही प्लास्टिक के निस्तारण पर रोक लग सकेगी , अपील किया कि घर मे जो भी खराब प्लास्टिक है, उसे एक जगह एकत्रित कर के रखे सफाई कर्मचारी अपने दरवाजे पर आकर खुद ही खराब पड़ी प्लास्टिक को ले जाएगा। मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री सजीव कुमार गोड़ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक एक जहरीला पदार्थ है,इसे जगह जगह फेंके जाने से पशुओं के खाने का खतरा रहता है,प्रति वर्ष हजारो गोवंश की मौत समय से पूर्व इसके खाने से होती है,प्लास्टिक का कचरो को प्रत्येक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र करे जिसे सफाईकर्मी उठा ले जाएंगे,सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्रा ने बताया कि प्लास्टिक 400वर्षो तक नही सड़ता,इसे फेंके नही एकत्र करे, इसे रिसाइकिल कर अन्य उपयोग में लिया जा सकता है।

इस पहल से गोवंश की बेसमय मौत से बचा पशुधन विकास में योगदान किया जा सकता है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ , चांद प्रकाश जैन,सोनाबच्चा अग्रहरि,विपिन बिहारी,ने भी विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान म्योरपुर संगीता गणेश जायसवाल ने किया इस मौके पर गौरीशंकर सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,चन्द्रभूषन मिश्रा,मोनू जायसवाल,अशोक मौर्या, अमरकेश सिंह,अमित रावत,प्रवीण कुमार,सुजीत अग्रहरि,जितेंद्र अग्रहरि,आशीष अग्रहरि,होरीलाल पासवान,अनिरुद्ध,समाज सेवी सुधीर कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
