जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव रामलीला कमेटी के नए अध्यक्ष व कमल कुमार कानू सचिव बने।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र। चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। काफी लंबे समय इंतजार के बाद रामलीला कमेटी के नए पदाधिकारियों व सदस्यों का गठन बृहस्पतिवार को देर शाम संकट मोचन मंदिर परिसर में बैठक हुई। बैठक के बाद नए कमेटी के नए पदाधिकारियों का गठन किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को रामलीला कमेटी का नए अध्यक्ष चुना गया हैl. वही रामलीला कमेटी के महामंत्री पद पर कमल कुमार कानू पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी को चुना गया हैl. उपाध्यक्ष पद पर जय बजरंग अखाड़ा समिति से रामलीला कमेटी में पंकज कुमार जयसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र अग्रहरी और पीयूष अग्रहरी को चुना गया हैl. कोषाध्यक्ष पद पर संदीप कुमार गुप्ता उप कोषाध्यक्ष पर हरिओम अग्रहरी उप महामंत्री पर संतोष कुमार एडवोकेट ऑडिटर के पद पर राकेश कुमार श्रीवास्तव को चुना गया हैl. वही रामलीला कमेटी के विधिक सलाहकार प्रेमचंद यादव राजेंद्र श्रीवास्तव कुलभूषण पांडे विजय सिंह आनंद कुमार को चुना गयाl

रामलीला कमेटी के गठन पर नगर के लोगों ने नए कमेटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दिया हैl. नगर वासियों ने उम्मीद जताया है कि आने वाले समय में रामलीला का मंचन काफी आकर्षक और मनमोहक होगाl सर्वसम्मति से मनोनयन कर चुनाव धर्मावलंबियों द्वारा किया गया तथा माल्यार्पण कर पदाधिकारियों को शुभकामनाएं ज्ञापित की गई।

इस मौके पर संरक्षक देवनारायण जयसवाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, भोलानाथ आढ़ती, दिनेश कुमार गुप्ता, जवाहर लाल अग्रहरी, शिव शंकर गुप्ता, भृगुनाथ अनिल कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार पांडेय, सुमित कुमार सोनी,संदीप कुमार गुप्ता, आलोक कुमार अग्रहरी, अनूप कुमार गुप्ता, मनीष कुमार जयसवाल, आलोक कुमार जयसवाल,सहित मंदिर के पुजारी प्रेमचंद्र मिश्रा व कल्याण मिश्रा आदि धर्मावलंबी मौके पर मौजूद रहे।