निकाय चुनाव 2022 (म.प्र.)- उड़ान पंखों से नहीं, हौसलों से होती है..

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
विंध्य नगर / सिंगरौली – श्रीमती रानी अग्रवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी) राजनीति का एक ऐसा चहरा है जिसे जनपद सिंगरौली के राजनीति में शुचिता का प्रतीक माना जाता है, इसका एक उदाहरण विगत विधान सभा चुनाव में भी देखने को मिला, जब भाजपा की हवा चल रही थी उस समय भी अनेक प्रतिकूल परिस्थिति में भी अपनी गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज कराई !! अब बात करे महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा फिर से चुनाव में उतारने का ,तो यह उनकी पार्टी पर निष्ठा,जनता में पकड़ और मृदु व्यवहार के कारण ही संभव हुआ है , सूत्रों के अनुसार अभी घुटनों में आपरेशन होने के कारण आप की इच्छा स्वय चुनाव न लड़कर किसी अन्य साथी को लड़ाने की थी ,परंतु आप की लोकप्रियता, साथ ही आम आदमी की मांग,और बेदाग प्रत्याशी साथ ही अन्य दलों का कद्दावर नेताओं के अनुरोध पर आपको व्हील चेयर पर बैठकर चुनावी मैदान में उतरना पड़ा, हां चुनाव में उतरने से पूर्व सभी सम्मानित मत दाताओं से यह आश्वासन अवश्य लिया है कि आप लोगो को ही मेरी वैशाखी बन कर यह युद्ध जीतना है।

विश्वस्त सूत्र बताते है अनेक राजनैतिक दलों के थिंक टैंक तथा राजनीति के जाने माने चहरों एवम समाज के अनेक दिग्गज नेताओं को एक ऐसे शालीन,ईमानदार व कर्मठ प्रत्याशी की जरूरत थी,जो सर्व मान्य नेता के रूप ने अगुआई कर सके;; रानी अग्रवाल के चुनावी मैदान में आ जाने से अब नए समीकरण बनेंगे, अब अनेकों राजनीति के सिर मौर के बीच अब नया महा पौ र पद किसको नसीब होगा ,यह तो वक्त ही बताएगा परंतु इस पद पर मुकाबला दिल चस्प होगा,यह आम जन की राय है!!