मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह ग्राम पंचायत में बीती रात्रि लगभग 11:00 बजे सलैयाडीह ग्राम पंचायत के बियार मोहल्ला निवासी अजय बियार उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र जगदीश बियार मालगाड़ी की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु शव को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

सलैयाडीह ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली गढ़वा रोड जंक्शन व चोपन जंक्शन की रेलवे लाइन के दोनों तरफ बियार बस्ती आबाद है, स्थानीय लोग देर शाम तक अपने अपने घरों में भोजन करने के पश्चात रेलवे लाइन के किनारे टहलने की दिनचर्या बनाए हुए थे कि बीती रात दुर्घटना घट गई। मौके पर मौजूद मृतक अजय बियार उम्र लगभग 25 वर्ष के पिता जगदीश बियार ने कहा कि लगभग 10:00 बजे मेरा पुत्र घर में खाने पीने के बाद रेलवे लाइन की ओर टहलने के लिए रोज की तरह निकला था, परंतु लगभग 11:00 बजे झारखंड की ओर से चोपन जंक्शन की ओर जा रही मालगाड़ी के गुजरने के पश्चात मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हल्ला होने पर पता चला कि मेरा पुत्र मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसकी सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान व एसआई सुरेंद्र सिंह मय हमराही रेलवे लाइन के किनारे पड़े शव के पास पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान में कहा कि उक्त मृतक का रिहायशी मकान रेलवे लाइन से लगभग 20 मीटर दूर है, शव का मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किंशू सिंह की मौजूदगी में पंचनामा कराने के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद मृतक के पिता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वही स्थानीय ग्रामीणों के बीच दुर्घटना घटने के बाद इस बात की चर्चा रही कि रेलवे लाइन के किनारे बसे इस बियार बस्ती में अवैध महुआ शराब की दर्जनों भटियां प्रतिदिन धधकती रहती है और लोग शराब पीकर नशे में हो जाते हैं तथा प्रतिदिन नशे में रेलवे लाइन को पार करके अपने-अपने घरों में आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है साथ ही साथ रेलवे लाइन पर ही बैठकर व टहल कर देर रात तक गाली गलौज की भी बातें आम है, हो ना हो दुर्घटना अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण ही हुआ होगा। स्थानीय प्रशासन इस बात का संज्ञान लेकर अवैध महुआ की शराब बनाने वाले लोगों पर कड़ी शिकंजा कसे ताकि दुर्घटना व घटना होने से बचा जा सके।