पिपरडीह व जाबर ग्रामीण संपर्क मार्ग से ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के परिचालन से ग्रामीण परेशान।

- रात्रि में खनन व संचालन बन्द किये जाने की मांग को लेकर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन।
- कमिश्नर ने उपजिलाधिकारी को जांच के दिये आदेश।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|पिपरडीह व जाबर गांव के ग्रामीणों ने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा को कोरगी पिपरडीह बालू साइड से ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पिपरडीह व जाबर ग्रामीण सड़क से स्कूल के दरमियान व रात्रि में परिवहन रोके जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ,कमिश्नर ने उक्त प्रकरण में एसडीएम दुद्धी को जांच सौंपी है।

दिए ज्ञापन में ग्राम प्रधान जाबर अंजना देवी ,पिपरडीह प्रधान ममता देवी के साथ ग्रामीण सत्य प्रकाश ,अभय कुमार ,अनुज कुमार , अभिनय कुमार ,सुनील गुप्ता के समाज सेवी दीपक जौहरी ने अवगत कराया कि ग्राम पिपरडीह व जाबर में ग्रामीण लिंक मार्ग है जिस पर तीन परिषदीय विद्यायल है और उसी मार्ग पर दिन रात 24 घंटे ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन किया जा रहा है जिससे छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मार्ग भी जर्जर हो रहा है एवमं रात्रि में वाहनों की संचालन से गाँव वालों को सामान्य जीवन जीने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,उन्होंने कहा कि जब खनन नीति के अनुसार जब रात्रि में खनिजों का खनन व परिवहन बंद होता है तो आखिर ऐसा क्यों हो रहा है|
ग्रामीणों ने प्रकरण पर विचार करते हुए सड़क की मरम्मत कराते हुए बच्चों के स्कूल के समय व रात्रि में गाड़ियों का संचालन बन्द कराए जाने का मांग किया है ,शिकायतकर्ताओं ने कहा कि अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी | कमिश्नर ने इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं|