सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी के हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में ये रहे अव्वल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। प्रदेश हाईस्कूल और इंटर के आज घोषित होने वाले परीक्षा फल में सोनांचल इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है। सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि हाई स्कूल के आज दोपहर में आए परीक्षा परिणाम में सुनील कुमार ने 88.3 3:% अंक हासिल किया है, वहीं विद्यालय की रूपाली अग्रहरी ने 87.5% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, प्रतिभा सिंह ने भी 87.5% अंक हासिल किया है। वही विशाखा सिंह ने 85 . 3 3% अंक हासिल कर विद्यालय में अपना परचम लहराया है।

आगे बताया कि इंटरमीडिएट के परीक्षा फल में स्वाभिमान कुमार 82% गौरव गुप्ता 81.6% काजल 79.81 प्रतिशत सागरगुप्ता 81 .4%. अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों ने हाईस्कूल और इंटर में अंक लाने पर सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।