gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी में दो दर्जन लोगों ने थामा सपा का दामन ,कंधों पर सौंपा चुनाव जिताने का दायित्व। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

दुद्धी में दो दर्जन लोगों ने थामा सपा का दामन ,कंधों पर सौंपा चुनाव जिताने का दायित्व।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन में आज पूर्व मंत्री व विधान सभा 403 के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड ने गैर दलों भाजपा , अपना दल व बसपा छोड़कर आये दो दर्जन लोगों को सपा की सदस्यता दिलाई | श्री गोंड ने गैर दलों से आये लोगों का सपा का गमछा ओढ़ाकर सम्मान किया और उनके कंधों पर चुनाव जिताने का दायित्व सौंपा|


सपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों लोगो मे अपना दल छोड़कर आये रजखड़ के रमेश कुमार भारती ,बीजेपी छोड़कर रजखड़ के शिवकुमार गोंड,बीएसपी छोड़कर आये रजखड़ के लल्लन भारती ,बीएसपी छोड़कर आये रजखड़ के गोरख प्रसाद भारती ,बीएसपी छोड़कर आये बहरा डोल चौना के रामकेश बीडीसी,भाजपा छोड़कर आये कोंगा के हृदय नारायण खरवार ,बीएसपी छोड़कर आये धनखोर के प्रधान पति राजेश कुमार , भजापा छोड़कर आये कोंगा छत्रमान ,बीएसपी छोड़कर आये बभनी के नरेश चंद्र ,भाजपा छोड़कर आये असहर के पूर्व प्रधान रामजनम बियार ,भाजपा छोड़कर आये कोरची के विजय कुमार ,भाजपा छोड़कर आये कोरची के अशर्फी कुमार खरवार ,भाजपा छोड़कर आये कोरची के शिवकुमार भुइयां,भजापा छोड़कर आगे कोरची निवासी त्रिभुवन खरवार ,बीजेपी छोड़कर आये दुद्धी क़स्बा निवासी राकेश चौरसिया,बीएसपी छोड़कर आये बभनी के सुभाष चन्द्र भारती,चौना के आशीष कुमार व कोरची के रामबली भारती ,भवर के बीडीसी नरेश भारती को पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई और चुनाव जीतने की उनके कंधों पर दायित्व सौंपी| अंत मे सभी अपने प्रत्याशी विजय सिंह गोंड चुनाव जिताने का संकल्प लिया|

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम , अवधनारायण यादव ,केदारनाथ यादव , प्रेंम सागर पांडेय , शम्भू हलुवाई , हसनैन भाई ,अभिनव जायसवाल ,पंकज कुशवाहा ,राजू शर्मा ,राजन आलम ,दीपक जौहरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close