मुख्य समाचार
धन्वंतरी हॉस्पिटल का पहला वर्षगांठ मनाया गया।

सोनभद्र – सोन प्रभात / जितेंद्र चंद्रवंशी – वेदव्यास सिंह मौर्य –
सोनभद्र राबर्ट्सगंज छपका स्थित धन्वंतरी हॉस्पिटल का पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया जिसमें माननीय राज्यसभा सांसद राम सकल, सी एम एस .डॉ के कुमार , डायरेक्टर डॉ सुशील कृष्णमूर्ति ने केक काटकर पहला वर्षगांठ मनाया, वही माननीय सांसद रामसकल जी को साल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉ लालजी गौतम आर्थोपेडिक, अनन्या फार्मेसी के के मालिक प्रतिभा कुमारी , लालचन्द सैनी,फार्मासिस्ट अमरजीत कुमार , ओटी टेक्नीशियन जयकुमार,पुरुष नर्स स्टाफ संदीप कुमार, गौरव कुमार, राजदीप यादव, महिला नर्स स्टाफ कुमारी पूजा, हिमाशु मिश्रा आदि लोंग उपस्थिति रहें।
