मुख्य समाचार
कार ने सड़क पार करते हुए बुजुर्ग महिला को मारा धक्का, घायल।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय हाथी नाला थाना क्षेत्र के रानीताली चौराहे पर आज बृहस्पतिवार लगभग दो बजे कार ने बुजुर्ग महिला को मारा धक्का जिससे महिला हुई घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार कगवा देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी नंदू बिहारी निवासी ग्राम मकनपुर थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखंड वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग सड़क पार करते समय डाला की तरफ से जा रही कार ने धक्का मारकर घायल कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची हाथी नाला पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से घायल बुजुर्ग महिला को डायल 112 से सीएचसी दुद्धी भेजवाया दिया गया।