gtag('config', 'UA-178504858-1'); दर्द - दुद्धी नगर के सड़क किनारे लगने वाले दुकानें हटी सैकड़ों दुकानदार के समक्ष भुखमरी जैसी हालात प्रशासन मौन - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दर्द – दुद्धी नगर के सड़क किनारे लगने वाले दुकानें हटी सैकड़ों दुकानदार के समक्ष भुखमरी जैसी हालात प्रशासन मौन

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। नगर के सड़क किनारे पटरियों पर लगने वाले सैकड़ों दुकानें के हट जाने से सड़क किनारे होने वाले दुकान से जहां सड़कें गुलजार रहती थी इन दिनों शाम होते ही वीरान हो जा गईं हैं और वहां पर पूरी तरह सन्नाटा फैलता गया हैl. सड़क किनारे लगने वालीं दुकानो की पटरी तों साफ हो गयी है लेकिन रोजमर्रा के लगने वाले दुकान से चलने वाले परिवार की रोजी रोटी के लाले पड़ गए ऐसे तमाम दुकानदारों के समक्ष भुखमरी जैसी नौबत उत्पन्न हो गई है,वही दुकानदार अपने रोजी-रोटी को लेकर चिंतित हो उठे हैं ऐसे हालात में दुकानदार क्या करें? उनके समझ से परे हो गया है।

प्रशासन ने सभी को दुकाने हटा लेने का फरमान जारी किया है, लेकिन तमाम भाड़े पर चलने वाले गुमटी आज भी उसी हालत में पड़े हुए हैंl लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन के द्वारा फुटपाथ के दुकानदारों के लिए कोई जगह मुकर्रर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उनके समक्ष और परिवारों में भुखमरी की हालत हो जाएगा और लोगों के समक्ष रोटी के लाले पड़ जाएंगे,क्योंकि दुकान ही उनके जीनें खाने का सहारा था अब यह सहारा भी प्रशासन ने छीन लिया है ऐसे में फुटपाथ के दुकानदार कहां जाएं क्या करें जिससे उनका घर परिवार चल सके।

लोगों का आरोप है कि शासन का फरमान था कि सरकार की भूमि पर जो अवैध तरीके से अतिक्रमण कर कब्जा जमाए हुए हैं उन्हें कब्जा मुक्त किया जाए और गरीबों को अनावश्यक परेशान न किया जाए लेकिन प्रशासन सरकार के जमीन से कब्जा धारियों को नहीं हटाया बल्कि फुटपाथ पर दुकान करने वाले रोजमर्रा के दुकानदारों को जरूर वहां से बेदखल कर दिया गयाl. अब ऐसे दुकानदार सैकड़ों की संख्या में इधर उधर घूमते नजर आ रहे हैl लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि दुकानदारों को कहीं उचित स्थान निर्धारित कर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए जिसे उनके परिवार का पालन और दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close