विकास के नाम पर सरकारी धन का बन्दरबांट , मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर जांच की मांग।

सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के नगवां विकास खण्ड में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन कोदई कलस्टर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मरकुड़ी के ग्रामीणों ने पुराने निर्माण कार्य को नया कार्य दिखाना व मानक के अनुरूप काम नही कराए जाने एवं सरकारी धन की हेराफेरी मामले की जांच कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुचे। जहां मुख्य विकास अधिकारी संतोष गंगवार को शिकायती पत्र सौपते हुए ग्रामीणों ने जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि श्यामलाल के खेत मे कूप जगत मरम्मत, बैगानडीह में कूप जगत मरम्मत, घोराघर में अमर सिंह-जयपद के खेत मे कूप जगत मरम्मत, रामबिलास व बनारसी, आदि के खेत मे कूप जगत और अरुण के खेत मे बनी पुरानी पुलिया निर्माण व मरम्मत के नाम पर अनियमितता की गई है। साथ ही हैंडपम्प सोख्ता गड्ढा व समरसेबल के साथ पानी की टंकी स्थापित नही किये जाने के मामले की जांच की मांग की गई है।

उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कराए जाने का भरोसा दिया है। मामले की जांच कराने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य रमाकांत,फूलमती, बिरजू, रामाश्रय सहित मंगल गोड़,शमशेर,मनोज, अमरनाथ घसिया,राजू घसिया आदि ग्रामीण मौजूद रहे।