मुख्य समाचार
चुर्क से इंटर की परीक्षा देकर गायब छात्रा उड़ीसा से सही सलामत बरामद।

सोनभद्र- सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के चुर्क हरसेवानंद पब्लिक इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा देकर गायब छात्रा को उड़ीसा से बरामद कर लिया गया है।

बतादें कि विगत 2 जून को एक छात्रा चुर्क में इंटर का पेपर देकर गायब हो गई थी। छात्रा प्रकाश जिनियस में पढ़ती थी, जिसका पेपर हरसेवानंद में था दोपहर में परीक्षा देकर गायब हो गई थी। जिसका स्कूल ड्रेस एवं जूता एक झाड़ी से बरामद किया गया था। चुर्क चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार के अनुसार उड़ीसा के एक जंगल से लकड़ी को बरामद किया गया है। उसके साथ तीन लड़के भी पकड़े गए हैं।पूछ ताछ जारी है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।