रानी अग्रवाल के समर्थन में आए अनेक सामाजिक संगठन।

विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के अंतर्गत त्रि स्तरीय चुनाव होने जा रहा है, जिसमे सभी राजनैतिक दलों ने अपने पत्ते खोल दिए है कांग्रेस , भाजपा तथा बसपा ने महा पौर पद हेतु अभी विगत चुनावों में अपनी सम्मान जनक उपस्थिति दर्ज कराई है,परंतु विगत विधान चुनाव में श्री मती रानी अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़कर अपनी गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज कराई थी, अब फिर से आम जनता के विशेष अनुरोध तथा केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर अस्वस्थ होते हुए भी आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मती रानी अग्रवाल ने चुनाव में ताल ठोक दी है।

आपके स्वच्छ एवम शुचिता पूर्ण राजनीति के कारण अनेक सामाजिक एवम व्यापारिक तथा आम लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है,इसी क्रम में अनेक संस्थानों के अध्यक्ष तथा श्रमिक हितों की लड़ाई लड़ने वाले समाज सेवी नरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने भी आप को अपना समर्थन व्यक्त किया है, बताते चले श्री मिश्रा जी की बुद्धि जीवी वर्ग में अच्छी पकड़ है!! आपके समर्थन प्रदान करने से आम आदमी प्रत्याशी श्री मती रानी अग्रवाल को एक नैतिक बल प्राप्त हुआ है!!