अमवार में नहीं रुक रहा अवैध खनन ,हर घर नल सहित पुनर्वास कालोनी निर्माण में हो रही बालू की सप्लाई।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- मुख्य बांध स्पिलवे के नीचे अवैध खनन का बना सुरक्षित ठिकाना।
- खेल स्थानीय चौकी व वन विभाग की भूमिका भी संदिग्ध।
दुद्धी/सोनभद्र| अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अमवार में निर्माणाधीन कनहर बांध के स्पिलवे के नीचे इन दिनों पेशेवर खननकर्ता का अवैध बालू खनन का सुरक्षित ठिकाना बन चुका है शाम ढलते ही तीन -तीन ट्रैक्टर नदी में उतार दिए जा रहे है और पूरी रात स्पिलवे के नीचे से अवैध खनन का गोरखधंधा चल रहा है यहां से निकाला गया रेत वहीं आस पास के विभिन्न परियोजनाओं हर घर नल योजना के तहत बन रहे फिल्टर प्लांट की कारदायी संस्था एलएनटी के साइट पर तथा पुनर्वास ब्लॉक के निर्माण में लगी कारदायी संस्था के साइट पर आपूर्ति दी जा रही है ,अवैध खनन के नंगा नाच से प्रतिदिन सरकार को हजारों रुपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

खननकर्ता रात भर ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत की आपूर्ति देकर दिन में संबंधित कंपनियों के नाम परमिट कटवाने के लिए टीपर संचालकों से जुगत में लग जाता है |परमिट का जुगाड़ होते ही कारदायी संस्थाएं उस चोरी के बालू को अधिकारियों के सामने सीना ठोककर परमिट का बालू बताते है| तहसील मुख्यालय से 14 किमी दूर अमवार में अवैध खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा यहां कनहर व भिसुर के पांगन नदी के विभिन्न मुहाने अवैध खनन के सुरक्षित ठिकाने बन गए है | इस खेल में स्थानीय चौकी व वन विभाग की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही रही है| पर्यावरण कार्यकर्ता रमेश, प्रमोद ,जमुना ,बेचन आदि ने नवागत पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कर खेल में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है|
कैप्शन: अमवार में निर्माणाधीन कनहर बांध स्पिलवे के नीचे खनन स्थल पर ट्रैक्टर के पहियों के निशान |