नूपुर शर्मा के समर्थक का नृशंस हत्या से आक्रोशित विहिप ने किया प्रदर्शन ,सौंपा ज्ञापन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक कन्हैया लाल की मुस्लिम युवकों द्वारा नृशंस हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित विहिप व जेपीएस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज शाम संकट मोचन मंदिर परिसर में हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और राजस्थान सरकार को लापरवाह बताया इसके उपरान्त यहां से जुलूस निकाल कर विहिप व जेवीएस तहसील तिराहा पहुँचे जहां उन्होंने तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की|

दिए ज्ञापन में कहा कि 28 जून को राजस्थान के जिला उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक कन्हैया लाल की हत्या से हम सभी हिन्दू संगठन के लोग काफी आक्रोशित है जिस तरह से नूपुर शर्मा के समर्थक कन्हैया लाल की हत्या कर दी गयी और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया वह जघन्य अपराध है तथा एक आतंकवादी कृत्य है और यह राजस्थान सरकार की लापरवाही व विफलता का द्योतक है ,हम विश्व हिंदी परिषद दुद्धी शाखा के लोग इसका घोर निंदा करते है |तथा सरकार से यह मांग करते हैं कि हत्यारों को गिरफ्तार कर फौरन फांसी की सजा दी जाए साथ ही आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए|
इस मौके पर विहिप के जिलामंत्री पीयूष अग्रहरी ,जिला सहसंयोजक आलोक जायसवाल , प्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता, प्रखंड संयोजक सोनू जायसवाल, नगर अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, नगर मंत्री अमृत अग्रहरी,रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ,जेवीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरी ,डीसीएफ चैयरमेन सुरेंद्र अग्रहरी , संजू तिवारी ,प्रदीप कुमार के साथ काफी संख्या में विहिप व जेवीएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें|