भूत प्रेत के चक्कर में हुई महिला की मौत मामले में अभियुक्त गिरफ्तार।

डाला/ सोनभद्र – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के वसुधा टोला जुडी़दह में भूत- प्रेत के चक्कर में कुल्हाड़ी के बेंत से पीटकर हुई महिला कि मौत के मामले में आरोपी अभियुक्त को चोपन पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय बसुधा के पास से बुधवार कि सुबह सात बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। चोपन थाना प्रभारी के के सिहं ने बताया की मंगलवार की सुबह भुत प्रेत की चक्कर में पडोसी युवक ने कुल्हाड़ी के बेंत से चमेलीया उम्र 48 वर्ष पुत्री स्व शिवचरन निवासी जुड़ीदह कोटा को मार कर अधमरा कर दिया था। उपचार के लिए ले जाते समय उसकी रास्ते मौत हो गई थी।

घटना के बाद चोपन पुलिस आरोपी की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही थी तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी कहीं जाने कि फिराक में बसुधा प्राथमिक विद्यालय के पास खडा है सूचना को सत्य मानकर मौके पर पहुंची गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूंछताछ के दौरान आरोपी युवक हीरालाल ने बताया कि मेरे पुत्र राजन उम्र 01 वर्ष को मृतका चमेलीया ने जादू टोना करके मार दिया मेरा बेटा मेरे जिगर का टुकड़ा था। इसलिए मैं उससे पूछने गया तो वह कहने लगी कि मैंने जादू टोना किया है। यह बात इस कदर नागवार गुजरी कि मैंने कुल्हाड़ी के बेट से उसे मार दिया।आरोपी की निशानदेही पर जुड़ीदह के जंगल से कुल्हाड़ी बरामद कर उसको जेल भेज दिया गया।पकडऩे वाली टीम में उप निरीक्षक त्रिभुवन राय कांस्टेबल अविनाश कुमार शहंशाह शामिल रहे