सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने 86 लाख रुपए से ज्यादा की अचल संपत्ति को किया कुर्क ।

- थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 86,178,000 रुपये की अचल सम्पत्ति की गयी कुर्क।

सोनभद्र / सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य / सोन प्रभात
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-265/2018 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त लक्ष्मीनरायण सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी सिद्धिकला, थाना रॉबर्ट्सगंज के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अवैध धन से निर्माण किया गया दो मंजिला मकान एवं भूमि जिसकी कुल अनुमानित कीमत 86,17,000 रुपये (छियासी लाख सत्रह हजार रुपये) की अचल संपत्ति को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।
