वार्ड 41 में आप प्रत्याशी इंदु सोनी ने दिखाया दम खम, जन संपर्क कर मत दाताओं से मांगे वोट।

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात
दिनांक 6 जुलाई को नगर पालिक निगम सिंगरौली के लिए महापौर एवम पार्षद प्रत्याशी हेतु चुनाव होने जा रहा है, सभी प्रत्याशियों ने जन संपर्क तेज कर दिया है, सारे शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है एक ओर भाजपा महापौर प्रत्याशी चंद्र कांत विश्वकर्मा,कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल चुनावी मैदान में है। वही आप प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने चुनावी मैदान में आकर इस चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

आप के प्रत्याशी बनने से सभी वार्ड में चुनाव लड़ रहे आप प्रत्याशियो का भी मनोबल बढ़ा है,यही कारण है हर वार्ड में आप पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे है, वार्ड प्रत्याशी 41 से झाड़ू पर चुनाव लड़ रही इंदु सोनी अपने व महापौर प्रत्याशी पद पर रानी अग्रवाल के जीत हेतु आश्वस्त है,आपने बताया मैं यह चुनाव विकास हेतु और भ्रष्टाचार के खात्मे हेतु लड़ रही है।पहली बार इस शहर की सरकार श्री मती रानी अग्रवाल के नेतृत्व में बनने जा रही है। मुझे भी अपने वार्ड से बहुत स्नेह मिल रहा है।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के संभावित दौरे एवम नगर बैढ़न में विशाल जन रैली के सूचना से सभी 45 वार्ड के आप प्रत्याशीयों ने जन संपर्क तेज कर दिया है!! वही जिला पंचायत के वार्ड 1 उर्ती से आम आदमी पार्टी के प्रदेश्य युवा अध्यक्ष संदीप शाह ने चुनाव जीतकर जीत का बिगुल बजा दिया है।