दुद्धी रेलवे दोहरीकरण के चोरी प्रकरण में 3 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर भेजा न्यायालय।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी रेलवे दोहरीकरण चोरी प्रकरण में तीन अभियुक्त के खिलाफ 379 व 411 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर भेजा न्यायालय बलवंत यादव संतोष यादव व टेंपो चालक महेश अग्रहरी पुत्र राजेंद्र अग्रहरि समस्त निवासी ग्राम टेढ़ा है अभियुक्त दुद्धी सोनभद्र लगभग 50 लाख रुपए की चोरी का रेलवे दोहरीकरण में प्रयुक्त होने वाले पाइप, लेजर पाइप, चैन आदि सामान चोरी कर बेचने जा रहा है मय सामान के साथ रेलवे कर्मचारियों द्वारा ग्राम टेढ़ा निवासी कंपनी के गार्ड बलवंत यादव,संतोष यादव व टेंपो चालक महेश अग्रहरी पुत्र राजेंद्र अग्रहरि वहां संख्या यूपी 64 टी 9839 को चोरी के सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ते हुए कोतवाली दुद्धी को सुपुर्द किया गया था।
जिसके संदर्भ में उक्त अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत मामला पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय को भेजा गया, सुरक्षा में तैनात कंपनी के गार्ड व टेम्पू चालक द्वारा लाखों रुपए का सामान चोरी प्रकरण से रेलवे प्रशासन के होश उड़ गए हैं l कुछ माह पूर्व कबाड़ के दुकानों पर भी जीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों द्वारा रेलवे का सामान बरामद किया गया था l