म्योरपुर पुलिस ने कस्बे में किया पैदल मार्च।

म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार और हवाई पट्टी मार्ग ,अस्पताल रोड मुख्य मार्ग पर फूट पेट्रोलिंग किया और सड़क को कब्जा मुक्त करने प्लास्टिक का सही प्रयोग करने का आह्वान किया। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान भयमुक्त वातावरण निर्माण के लिए संदिग्धों के देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।

इस दौरान दो पहिया वाहन स्वामियों को हेलमेट लगा कर गाड़ी चलाने की बात कही । कहा कि हिदायत दे कर छोड़ा जा रहा है, हेलमेट नही लगाने पर चालान करने की कार्यवाही अमल लाई जाएगी। मौके पर टेरसू सिंह यादव, बिरेंद्र कुमार,ज्योति नंदनी यादव,आदि मौजूद रहे।
