एसडीएम दुद्धी ने पिपरी आवास के पास दर्जनों पौधारोपण कर वृक्षों के संरक्षण के लिए लोगों का आह्वान किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र पर्यावरण संरक्षण को लेकर उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने पिपरी आवास के पास सागौन, आम,अमरूद, इमली, नीम, आदि फलदार पौधे का रोपण कर मानव जीवन में प्रकृति की महत्वपूर्ण उपयोगिता के मद्देनजर पौधारोपण किया, प्रकृति के बिना मानव असहाय हो जाता है इसके लिए आवश्यक है कि पर्यावरण का संरक्षण और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाए, साथ ही जो पौधारोपण जो किया जाए उसका संरक्षण देखभाल समय समय पर अवश्य करें, प्रकृति संरक्षण के प्रति मानव प्राणी की महत्वपूर्ण नैतिक जिम्मेदारी है, और मौसम भी अनुकूल है, उप जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने लोगों को बड़े पैमाने पर फलदार पौधारोपण करने का आह्वान किया।

फलदार वृक्षों से पशु पक्षियों को भोजन प्राप्त होता है, बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर जीवो की रक्षा के लिए संकल्पित होकर कार्य करने जरूरत पर जोर देने की बात कहीं है।