gtag('config', 'UA-178504858-1'); सम्पादकीय :- तौबा करें नशीले पदार्थों से, यही समय है खुद को री-सेट करने का। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारसम्पादकीयस्वास्थ्य

सम्पादकीय :- तौबा करें नशीले पदार्थों से, यही समय है खुद को री-सेट करने का।

सुरेश गुप्त’ग्वालियरी’ – सोनप्रभात 

(सम्पादक मण्डल सदस्य) 

 

“यही सही समय है, जब आप अपने जीवन को खान- पान व स्वास्थ्य को री- सेट कर सकते है ।”अपने गलत आदतों को सुधारा जा सकता है, इस कोरोना ने हमारा बहुत कुछ छीना है परन्तु कुछ अवसर भी प्रदान किये है, जिसे गंभीरता से प्रयास कर चिंतन कर सुधार कर सकते हैं। 


इन्ही मे एक है विनाश कारी नशा का व्यसन,पान,तम्बाखू,गुटका, पान -मशाला एवम् मद्यपान!!

सरकार ने इस व्यवसन के गंभीरता को समझते हुए इस पर राष्ट्रीय स्तर पर रोक लगाया है। इसके मुख्य कारण में जाएं तो यह कोरोना वृद्धि मे उत्प्रेरक का कार्य कर रहा है। इनके सेवन करने वाले 85 प्रतिशत लोगों के मुख से बात करने के साथ ही थूक के कण निकलते है और सामने खड़े व्यक्ति पर छीटे पड़ते हैं।

इस प्रकार की छोटी गलती भी  आपको कोरोना से  प्रभावित कर सकता है, अतएव सावधानी बरतिये और ऐसे लोगो से दो मीटर दूर खड़े हो कर बात करें,और यह व्यवसन त्यागने का परामर्श दें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close